स्किन टोन ईवन हो जाने पर इन चीज़ों को करें अवॉइड

Dec 10, 2022

Priya Sinha

सावधान!

अगर आपकी स्किन टोन काफी अन ईवन है तो आपको कुछ चीज़ों को अवॉइड करना शूरू कर देना चाहिए, यहां जानें कौन सी हैं वे चीज़ें –

Source: Freepik

सूरज की धूप

अन ईवन स्किन टोन अगर किसी की है तो उसे सूरज की यूवी रेज़ बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसलिए इससे दूरी बनाकर रखें और सनस्क्रीन का प्रयोग करें।

Source: Freepik

परफ्यूम ना छिड़कें

बॉडी के किसी भी पार्ट में डायरेक्ट परफ्यूम को स्प्रे खराब साबित हो सकता है। ये आपकी स्किन में डार्क पैचेज डाल सकता है और इसके कारण आपकी स्किन खराब दिख सकती है।

Source: Pexel

शक्कर और गुड़

क्या आप जानते हैं कि जितना मीठा खाएंगे उतना ही स्किन टोन पर असर देखने को मिलेगा इसलिए शक्कर और गुड़ का इस्तेमाल काफी कम करना चाहिए।

Source: Freepik

स्किन पर फ्रिक्शन

अगर स्किन पर फ्रिक्शन ज्यादा हो रहा है तो इसकी वजह से आपकी स्किन की प्रोटेक्टिव लेयर खराब होगी और स्किन पर डार्क पैच ज्यादा पड़ेंगे।

Source: Pexel

हार्मोनल इम्बैलेंस

अगर आपकी स्किन में काफी परेशानियां आ रही हैं तो हो सकता है कि इसका कारण आपका हार्मोनल इम्बैलेंस भी हो।

Source: Freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

स्क्रब लगाते समय रखें इन बातों का खास ध्यान