दमकती त्वचा के लिए लगाएं एलोवेरा और गुलाब जल 

Source:freepik

पिंपल्स 

एलोवेरा और गुलाब जल से बने फेस पैक को लगाने से पिंपल्स की समस्या दूर होती है।

Source:pexels

दाग धब्बे 

पिंपल्स की वजह से चेहरे पर दाग धब्बे हो जाते हैं। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा और गुलाब जल का फेस पैक लगाएं। 

Source:freepik

डार्क सर्कल 

एलोवेरा और गुलाब जल के इस्तेमाल से डार्क सर्कल से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

Source:freepik

ड्राई स्किन

बदलते मौसम के साथ स्किन की नमी खत्म खोने लगती हैं। ऐसे में एलोवेरा और गुलाब जल का इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन की समस्या दूर हो सकती हैं।

Source:freepik

टैनिंग 

टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा और गुलाब जल का इस्तेमाल करें।

Source:freepik

रिंकल्स

बढ़ती उम्र के साथ रिंकल्स आने लगते हैं। ऐसे में इसे दूर करने के लिए एलोवेरा और गुलाब जल फेस पैक लगाएं।

Source:freepik

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें