मुलायम होंठ के अलावा ऐसे भी कर सकते हैं LIP BALM का इस्तेमाल
Jan 04, 2023
Priya Sinha
ये हम सभी जानते हैं कि लिप बाम हमारे होंठों को मुलायम बनाता है।
Source: Pexel
लिप बाम ना सिर्फ आपके होंठों को मुलायम बनाता है बल्कि इसका आप कई तरह से इस्तेमाल भी कर सकते हैं, यहां जानें कैसे –
Source: Freepik
आप चाहे तो लिप बाम को मेकअप प्राइमर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आपका मेकअप सेट हो जाएगा।
Source: Freepik
परफ्यूम लगाने से पहले गर्दन और कलाई पर थोड़ा लिप बाम लगाए, ऐसा करने से लंबे समय तक परफ्यूम की महक बनी रहेगी।
Source: Freepik
रेगुलर लिपस्टिक में ग्लॉस चाहती हैं तो पहले लिप बाम जरूर से लगाएं।
Source: Freepik
मस्कारा स्मज को साफ करने के लिए भी आप लिप बाम लगा सकती हैं।
Source: Freepik
अगली वेब स्टोरी के लिए
नीचे क्लिक करें
सर्दियों में ऐसे बढ़ाएं अपने बाल, जानें खास 5 टिप्स