Feb 27, 2024

काली हो गई है गर्दन? आजमाएं ये नुस्खे

Archana Keshri

काली गर्दन की वजह से न जाने कितने लोगों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। गर्दन का कालापन कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि धूप का संपर्क, हार्मोनल बदलाव, और त्वचा की देखभाल में कमी। ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं जिससे आप अपनी काली गर्दन को चमका सकते हैं।

Source: pexels

टमाटर

टमाटर में लाइकोपीन और सिट्रिक एसिड मौजूद होता है जो स्किन को साफ करने का काम करते हैं। इसके लिए टमाटर के पल्प को 5-10 मिनट के लिए गर्दन पर लगाएं और फिर इसे साफ पानी से धो लें। कुछ दिन तक ऐसा करने से स्किन साफ होने लगेगी।

Source: pexels

खीरा

आप खीरे की मदद से भी अपनी गर्दन को साफ कर सकते हैं। खीरे को पीसकर उसमें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे गर्दन पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा हफ्ते में 2-3 बार करने से गर्दन की चमक वापस आ जाएगी।

Source: pexels

बेसन और नींबू

क चम्मच बेसन और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार करें।

Source: pexels

एलोवेरा

एलोवेरा की पत्ती से ताजा जेल निकालें। इसे गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।अगर आप इस नुस्खे को अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करेंगे तो आपकी गर्दन हमेशा चमकदार दिखेगी।

Source: pexels

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा से गर्दन साफ ​​करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसमें गुलाब जल या सादा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर मालिश करें और फिर धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2-3 बार करें।

Source: pexels

हल्दी और दही

एक चम्मच हल्दी और दो चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट तक सूखने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। अगर आप इस स्किनकेयर रूटीन को रोजाना करेंगे तो आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।

Source: pexels

आलू का रस

आलू में स्किन को साफ करने के कई गुण होते हैं। गर्दन को साफ करने के लिए सबसे पहले आलू को कद्दूकस कर लें और उसका रस निचोड़ लें। इसे कॉटन की मदद से अपनी गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बेहतर नतीजों के लिए इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।

Source: pexels

त्वचा और बालों के लिए ये देसी नुस्खे अपनाती हैं तमन्ना भाटिया