बालों के लिए फायदेमंद है एलोवेरा

Image: freepik

हेयर प्रॉब्लम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल बहुत कारगर है।

Image: freepik

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे स्कैल्प पर लगाएं।

Image: freepik

सिर की खुजली को दूर करने में एलोवेरा जेल बहुत कारगर है। 

Video: storyblocks

डैमेज्ड बालों को ठीक करने में एलोवेरा फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से बालों को स्मूद बनाया जा सकता है।

Image: storyblocks

वहीं ऑयली हेयर से छुटकारा पाने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा बालों और स्कैल्प को डीप क्लीन करता है।

Image: storyblocks

एलोवेरा में विटामिन ए, सी और ई पाए जाते हैं जो बालों की चमक बढ़ाने में कारगर है।

Image: storyblocks

इसमें विटामिन बी 12 और फॉलिक एसिड पाए जाते हैं जो बालों को मजबूत बनाते हैं।

Image: storyblocks

वहीं बालों को लंबा बनाने के लिए भी आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये हेयर ग्रोथ में बहुत कारगर है।

Image: storyblocks

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: freepik