May 06, 2024
एलोवेरा जेल अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। यह बालों के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, तो स्किन की कई समस्याओं को दूर करते हैं।
Source: freepik
एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग गुण भी होते हैं, जो स्किन को मुलायम बनाए रखते हैं। इसमें मौजूद विटामिन ए और ई स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है?
Source: freepik
जिन लोगों के चेहरे पर पिंपल्स की समस्या है उन्हें एलोवेरा जेल लगाने से बचना चाहिए। चेहरे पर बहुत अधिक एलोवेरा लगाने से पिंपल्स की समस्या बढ़ सकती है और स्किन पर खुजली भी हो सकती है।
Source: freepik
जिन लोगों को त्वचा पर रैशेज की समस्या है उन्हें भी एलोवेरा के इस्तेमाल से बचना चाहिए। दरअसल, इसमें निकलने वाला एलो-लेटेक्स पदार्थ ऐसी स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है और रैशेज की समस्या भी बढ़ सकती है।
Source: freepik
कुछ ऑयली स्किन वाले लोगों को भी कभी-कभी एलोवेरा जेल लगाने से प्रॉब्लम हो सकती है। इसके ज्यादा इस्तेमाल से चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकल सकते हैं।
Source: freepik
जिन लोगों ने हाल-फिलहाल में कॉस्मेटिक सर्जरी कराई हो उन्हें भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरअसल, कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के बाद स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है।
Source: freepik
जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं उन्हें भी चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से बचना चाहिए। दरअसल, गर्भवती महिलाओं की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, ऐसे में उनकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।
Source: freepik
पांच साल से कम उम्र के बच्चों को भी एलोवेरा जेल नहीं लगाना चाहिए। इससे उनकी स्किन पर एलर्जी हो सकती है।
Source: freepik
लकड़ी या प्लास्टिक, बालों के लिए कौन सी कंघी सबसे अच्छी है?