इन आसान ट्रिक्स से होंठ को रखें गुलाबी

Image - Pexel

होंठों के कालेपन का प्रमुख कारण हैं – एलर्जी, तंबाकू, स्मोकिंग, कैफीन का ज्यादा सेवन, सस्ती लिप बाम

Video - Pexel

बादाम का तेल रात को सोने से पहले अपने होंठों पर लगाएं। इससे कालापन दूर हो जाएगा और होंठ गुलाबी बन जाएगा।

Video - Pexel

होंठ की डेड स्किन को हटाने और इसकी सॉफ्टनेस बढ़ाने के लिए चीनी को पीसकर मक्खन में मिलाएं और फिर लगाएं।

Image - Pexel

गुलाबी होंठ के लिए नींबू का रस बहुत यदेमंद होता है।

Video - Pexel

गुलाब जल और शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और फिर लगाएं। कालापन दूर होगा और होंठ गुलाबी हो जाएगा।

Image - Pexel

खीरे का जूस फ्रिज में ठंडा करें और रूई से इसे होंठों पर लगाएं। कुछ देर बाद ठंडे पानी से धो लें।

Video - Pexel

होंठ को नेचुरली गुलाबी रखने के लिए अनार के कुछ दानों को पीसें, थोड़ा सा दूध और गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट से अपने होंठों की मसाज करें।

Video - Pexel

अगर आपके होंठ जल्दी सूख जाया करते हैं तो बेस्ट होगा कि आप नारिय तेल को लिप बाम की तरह प्रयोग करें।

Image - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel