धूप-धूल से बालों को ऐसे बचाएं

Image - Pexel

धूप, उमस व धूल हमारे बालों को नुकसान पहुंचाती है, ऐसे में बालों को पोषण की ज्यादा जरूरत होती है।

Video - Pexel

बेजान और शुष्क बालों से निजात पाने के लिए कंडीशनिंग जरूर से करें।

Video - Pexel

ढेर सारा पानी पिएं और साथ ही अपने खानपान का भी पूरा ध्यान रखें।

Image - Pexel

बालों से तेल को हटाने के लिए सही शैंपू का चुनाव करें। मुलायम शैंपू से नियमित रूप से बालों को धुलें।

Video - Pexel

बेजान बालों में नई जान डालने के लिए तेल से चम्पी अवश्य किया करें।

Video - Pexel

बालों को स्वस्थ रखने के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां, सलाद व ताजा फल खाना ना भूलें।

Video - Pexel

कड़ी धूप में निकलने से पहले बालों को सूती कपड़े से ढकें या फिर कैप लगाएं।

Image - Pexel

बालों को शुष्क या दो मुंहे सिरों से बचाने के लिए महीने में एक बार बाल ज़रूर से कटवाएं।

Image - Pexel

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image - Pexel