ओपन पोर्स को कहें बाय-बाय, आजमाएं ये 10 नेचुरल फेस पैक्स

Jul 02, 2025, 04:40 PM
Photo Credit : ( Unsplash )

हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा ग्लोइंग और स्मूथ हो, लेकिन खुले पोर्स (open pores) इसकी राह में आ सकते हैं। खुले पोर्स की समस्या खासतौर पर तैलीय (oily) और मिक्स्ड (mixed) स्किन टाइप वाले लोगों में देखने को मिलती है।

Photo Credit : ( Pexels )

लेकिन घबराने की बात नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको कुछ नेचुरल फेस पैक्स के बारे में बताएंगे, जो आपके पोर्स को टाइट करने में मदद कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल पैक

मुल्तानी मिट्टी त्वचा को टाइट करता है और अतिरिक्त तेल को अवशोषित करता है, जिससे पोर्स की अपीयरेंस कम होती है। यह पैक तैलीय और मुंहासे वाली त्वचा के लिए सबसे अच्छा है।

Photo Credit : ( Unsplash )

अंडे का सफेद भाग और नींबू का रस पैक

अंडे का सफेद भाग त्वचा को कसता है, जबकि नींबू के रस में एस्ट्रिजेंट गुण होते हैं, जो पोर्स को सिकोड़ते हैं। यह पैक ब्लैकहेड्स को भी कम करने में मदद करता है।

Photo Credit : ( Pexels )

चंदन और दूध पैक

चंदन त्वचा को ठंडा और शांति प्रदान करता है, जबकि दूध त्वचा को टोन और हाइड्रेट करता है। यह पैक संवेदनशील त्वचा के लिए बेहतरीन है।

Photo Credit : ( Freepik )

बेसन और दही पैक

यह पैक गहरे पोर्स को साफ करता है और मृत कोशिकाओं को धीरे-धीरे एक्सफोलिएट करता है। दही त्वचा को प्राकृतिक चमक और नमी प्रदान करता है।

Photo Credit : ( Freepik )

एलोवेरा और शहद पैक

एलोवेरा त्वचा को कसता है और शहद उसे हाइड्रेट करता है, बिना पोर्स को बंद किए। यह पैक सूजन और जलन को शांत करने के लिए परफेक्ट है।

Photo Credit : ( Unsplash )

क्ले और सेब के सिरके का पैक

क्ले (काओलिन या बेंटोनाइट) त्वचा से गंदगी और अशुद्धियों को निकालता है और पोर्स को कसता है, जबकि सेब का सिरका पएच बैलेंस करता है। यह पैक तैलीय त्वचा के लिए आदर्श है।

Photo Credit : ( Unsplash )

टमाटर का गूदा और ओटमील पैक

टमाटर के प्राकृतिक एसिड पोर्स को सिकोड़ते हैं, जबकि ओटमील त्वचा को कोमलता से एक्सफोलिएट करता है। यह पैक तेल नियंत्रण और त्वचा के टेक्सचर को सुधारने में मदद करता है।

Photo Credit : ( Pexels )

खीरा और दही पैक

खीरा त्वचा को ठंडा और टोन करता है, जबकि दही कोमलता से त्वचा को साफ करता है। यह पैक ताजगी और कसावट देने के लिए परफेक्ट तरीका है।

Photo Credit : ( Pexels )

ग्रीन टी और चावल का आटा पैक

ग्रीन टी त्वचा को शांत करता है और कसता है, जबकि चावल का आटा हल्का एक्सफोलिएशन करता है। यह पैक बेजान त्वचा और खुले पोर्स के लिए परफेक्ट है।

Photo Credit : ( Unsplash )

एलोवेरा और हल्दी पैक

हल्दी में सूजन और बैक्टीरिया को खत्म करने के गुण होते हैं, जबकि एलोवेरा त्वचा को कसता है। यह पैक पोर्स को सिकोड़ने और त्वचा को निखारने में मदद करता है।

Photo Credit : ( Unsplash )

इन नेचुरल फेस पैक्स को अपनी स्किन पर हफ्ते में 2-3 बार आजमाएं और देखें कैसे आपकी त्वचा के खुले पोर्स धीरे-धीरे बंद हो जाते हैं। इसके अलावा, सही खानपान और अच्छी स्किनकेयर रूटीन का पालन भी महत्वपूर्ण है।

Photo Credit : ( Freepik )