एयरब्रश मेकअप के फायदे

Source: airbrush makeup/insta

Source: airbrush makeup/insta

दुल्हन के लिए बेस्ट

हर दुल्हन के लिए ब्राइडल मेकअप बहुत खास होता है। आपका मेकअप बार-बार खराब ना हो तो ऐसे में एयरब्रश मेकअप आपके लिए होगा बेस्ट।

Source: airbrush makeup/insta

मॉडल्स की पहली पसंद

एयरब्रश तकनीक से किया जाने वाला मेकअप मॉडल्स की भी पहली पसंद है। फोटोशूट व पोर्टफोलियो बनवाते समय ये एयरब्रश मेकअप ही करवाती हैं।

Source: airbrush makeup/insta

लंबे समय तक टिका रहे

ये खास मेकअप चेहरे पर लंबे समय तक यानी 10 से 12 घंटे तक आराम से टिका रहता है और इसे करते वक्त बहुत ज्यादा समय भी नहीं लगता है।

Source: Pexel

मिनटों में बनाएं खूबसूरत

आपको जानकर हैरानी होगी पर सत्य यही है कि एयरब्रश मेकअप 2 से 3 मिनट में ही आपको खूबसूरत बना सकता है।

Source: Pexel

टचअप की ज़रूरत नहीं

एक बार एयरब्रश मेकअप करने के बाद आपको बार-बार टचअप करने की जरूरत नहीं होती, ये जैसा किया गया था अंत तक वैसा ही रहता है।

Source: Pexel

पसीने से ना घबराएं

बेस्ट बात ये है कि पसीने की समस्या भी इस मेकअप को बिगाड़ नहीं सकती। इसे एक बार करने के बाद आप बिल्कुल बेफिक्र रह सकते हैं।

Source: airbrush makeup/insta

नो साइड इफेक्ट

एयरब्रश मेकअप करने के बाद त्वचा पर कोई नुकसान नहीं होता। ये बिल्कुल हाइजेनिक होता है, क्योंकि इसे करने के लिए ब्रश या हाथों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया जाता।

Source: Pexel

ऑयली स्किन

अगर आपकी स्किन भी ऑयली है तो एयरब्रश मेकअप आपके लिए बेस्ट होगा। यह त्वचा का नैचुरली ग्लोइंग दिखाता है।

Next: घी के ब्यूटी बेनिफिट्स