Mar 12, 2024
Aston Martin ने भारत में अपनी पहली एस्टन मार्टिन डीबी12 की डिलीवरी की है, जिसे ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने खरीदा है।
Source: Aston Martin
एस्टन मार्टिन ने पिछले साल अपना प्रमुख ग्रैंड टूरर, DB12 लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.59 करोड़ रुपये थी।
Source: Aston Martin
फूड डिलीवरी ऐप सीईओ दीपिंदर गोयल की नई एस्टन मार्टिन डीबी12 सैटिन एस्टन मार्टिन रेसिंग ग्रीन रंग में तैयार की गई है।
Source: Aston Martin
ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल की Aston Martin DB12 अगर आपको भी पसंद आई, तो आगे की स्लाइड में जानें इस सुपरकार की पूरी डिटेल।
Source: Aston Martin
Aston Martin DB12 में 4.0 लीटर का 5198cc का 8 सिलेंडर (वी शेप) डीओएचसी इंजन दिया गया है, जिसके साथ ऑटोमैटिक (TC) 8 गियर इंजन दिया गया है।
Source: Aston Martin
Aston Martin DB12 का इंजन 6000 आरपीएम पर 670 बीएचपी की पावर और 2750 आरपीएम पर 800 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Source: Aston Martin
Aston Martin DB12 की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह कार 3.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।
Source: Aston Martin
Aston Martin DB12 में 10.25 इंच की दो स्क्रीन, 390 वाट के11 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, नैचुरल वॉयस कंट्रोल, सेटेलाइट नेविगेशन सिस्टम जैसे कई हाईटेक फीचर्स को दिया गया है।
Source: Aston Martin
Aston Martin DB12 के अलावा Deepinder Goyal के पास Porsche 911 Turbo S, Ferrari Roma और Lamborghini Urus जैसी सुपर कार भी मौजूद हैं।
Source: Aston Martin
सिर्फ गाड़ी-बंगला ही नहीं, इन हस्तियों के पास है खुद का प्राइवेट जेट