Jan 29, 2024
Mahindra Thar 5 Door को डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाएगा, जो इसकी यूएसपी साबित हो सकते हैं।
Source: Mahindra
Mahindra Thar 5 Door की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कंपनी 7 नए फीचर्स देने वाली है, जो आपको थार 3 डोर वेरिएंट में नहीं मिलते हैं।
Source: Mahindra
Mahindra Thar 5 door के सीटिंग लेआउट को अपडेट करते हुए इसके मिड में तीन सीटों के साथ रियर में एक बेंच सीट मिलने की भी संभावना है।
Source: Mahindra
Mahindra Thar 5 door में 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिल सकता है।
Source: MOTOROCTANE
Mahindra Thar 5 door में फ्रंट पैसेंजर को आराम देने के लिए इसमें ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए फ्रंट आर्मरेस्ट दिया जाएगा।
Source: twitter
Mahindra Thar 5 door को पैसेंजर फ्रेंडली बनाते हुए रियर सीट्स पर पैसेंजर डेडिकेटेड एसी वेंट और जो लोग बेंच सीट चुनते हैं उन्हें रियर सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलेगा।
Source: twitter
Mahindra Thar 5 door में लेटेस्ट ट्रेंडिंग फीचर डैश कैम भी मिलने की उम्मीद है, जिसमें फ्रंट और रियर मॉनिटरिंग फ़ंक्शन होने की संभावना है।
Source: CARDEKHO
Mahindra Thar 5 door में सबसे डिमांडिंग फीचर है सनरूफ, जिसे महिंद्रा सिंगल पैन सनरूफ के रूप में इसके टॉप ट्रिम्स में ऑफर कर सकती है।
Source: CARDEKHO
Mahindra Thar 5 door में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन को दिया जाएगा, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।
Source: Mahindra
मात्र 11 हजार देकर बन सकते हैं बजाज पल्सर एन150 के मालिक, जानें कैसे