Feb 14, 2024

पांच कॉम्पैक्ट एसयूवी जो हैं, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में दमदार

भरत सिंह दिवाकर

Tata Nexon 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल के साथ आती है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन मिलते हैं।

Source: Tata Motors

Tata Nexon चार वेरिएंट्स (स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस)में उपलब्ध है। इसकी कीमत 8.15 लाख रुपये से 14.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

Source: Tata Motors

Mahindra XUV300 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो TGDi पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Source: Mahindra

Mahindra XUV300 पांच ब्रोड वेरिएंट ( XUV300: W2, W4, W6, W8 और W8(O) ) में आती है, जिसकी कीमत 9.30 लाख से 13.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Source: Mahindra

Hyundai Venue में 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल मिलता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

Source: Hyundai

Hyundai Venue के पांच ब्रोड वेरिएंट (E, S, S+/S(O), SX और SX(O)) मार्केट में मौजूद हैं। इसकी कीमत 10.40 लाख रुपये - 13.38 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Source: Hyundai

Maruti Suzuki Fronx को 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन पावर देता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Fronx के पांच वेरिएंट (Sigma, Delta, Delta+, Zeta और Alpha) मौजूद हैं। इसकी कीमत 10.56 लाख से 12.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली)है।

Source: Maruti Suzuki

Renault Kiger को पावर देने के लिए 1-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है।

Source: Renault

Renault Kiger के पांच वेरिएंट ( RXE, RXL, RXT, RXT (O) और RXZ) बिक्री में हैं। काइगर की कीमत 6 लाख रुपये - 11.23 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Source: Renault

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी, जिन्होंने जनवरी में जमकर काटा गदर