Feb 12, 2024

इन हैचबैक कारों ने जमाया रंग, बन गई जनवरी की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग

भरत सिंह दिवाकर

Maruti Suzuki Baleno देश की बेस्ट सेलिंग हैचबैक बनी है, जिसकी 19,630 यूनिट्स की बिक्री जनवरी में हुई है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Baleno की 16,357 यूनिट्स की बिक्री जनवरी 2022 में हुई थी, जिसके चलते इस कार ने 20 प्रतिशत की ईयर-ऑन-ईयर ग्रोथ हासिल की है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Suzuki WagonR बेस्ट सेलिंग हैचबैक में दूसरे पायदान पर काबिज हुई है, जिसकी 17,756 यूनिट्स की बिक्री जनवरी 2024 में हुई है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Suzuki WagonR की 2022 जनवरी में 20,466 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप इस कार को 13 प्रतिशत की नेगेटिव ग्रोथ का सामना करना पड़ा है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Swift स्टाइलिश हैचबैक है जो बेस्ट सेलिंग हैचबैक में तीसरे नंबर पर काबिज हुई है, जिसकी 15,370 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Swift को 7 प्रतिशत की नेगेटिव ग्रोथ झेलनी पड़ी है, क्योंकि साल 2022 में इसकी 16,440 यूनिट्स की बिक्री दर्ज हुई थी।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Alto देश की सबसे कम कीमत वाली कार है, जो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आई है। इसकी 12,295 यूनिट्स जनवरी 2024 में बिकी हैं।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Alto ने ईयर-ऑन-ईयर में 42 प्रतिशत की भारी भरकम नेगेटिव ग्रोथ दर्ज की है, जिसकी जनवरी 2022 में 21,411 यूनिट बिकी थीं।

Source: Maruti Suzuki

Hyundai i20 इस लिस्ट में एकमात्र हुंडई कार है, जो पांचवें पायदान पर काबिज हुई है। कंपनी इसकी 7,083 यूनिट जनवरी में बेचने में सफल रही है।

Source: Hyundai Motors

Hyundai i20 ने साल-दर-साल की बिक्री में 13 प्रतिशत की नेगेटिव ग्रोथ का सामना किया है। जनवरी 2022 में इसकी 8,185 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Source: Hyundai Motors

जनवरी की 10 बेस्ट सेलिंग कार, जिनपर ग्राहकों ने जमकर लुटाया प्यार