Mar 13, 2024
Maruti WagonR फरवरी 2024 में 19,412 यूनिट्स की मंथली बिक्री दर्ज करके पहले पायदान पर कब्जा करके पूरे देश की बेस्ट सेलिंग कार बन चुकी है।
Source: Maruti Suzuki
Maruti WagonR की कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू होकर 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
Source: Maruti Suzuki
Tata punch की 18,438 यूनिट्स फरवरी में बिकी हैं और इस बिक्री ने टाटा पंच को देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बना दिया है।
Source: Tata Motors
Tata punch की शुरुआती कीमत 6.13 लाख से 10.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
Source: Tata Motors
Maruti Baleno फरवरी में 17,517 यूनिट्स की कुल मासिक बिक्री के साथ देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है।
Source: Maruti Suzuki
Maruti Baleno की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.38 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) के बीच है।
Source: Maruti Suzuki
Maruti Dzire फरवरी में कुल 15,837 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की चौथी बेस्ट सेलिंग कार बनी है, जो कि एक सेडान है।
Source: Maruti Suzuki
Maruti Dzire की शुरुआती कीमत 6.56 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 9.39 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) हो जाती है।
Source: Maruti Suzuki
Maruti Brezza ने फरवरी में 15,765 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करके पांचवें स्थान पर कब्जा किया है।
Source: Maruti Suzuki
Maruti Brezza की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Source: Maruti Suzuki
7 हजार देकर बन जाएंगे 70 kmpl माइलेज वाली बजाज प्लेटिना के मालिक,ये रहा प्लान