Mar 13, 2024

फरवरी की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार, जिन्होंने जीता ग्राहकों का भरोसा

भरत सिंह दिवाकर

Maruti WagonR फरवरी 2024 में 19,412 यूनिट्स की मंथली बिक्री दर्ज करके पहले पायदान पर कब्जा करके पूरे देश की बेस्ट सेलिंग कार बन चुकी है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti WagonR की कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू होकर 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Source: Maruti Suzuki

Tata punch की 18,438 यूनिट्स फरवरी में बिकी हैं और इस बिक्री ने टाटा पंच को देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बना दिया है।

Source: Tata Motors

Tata punch की शुरुआती कीमत 6.13 लाख से 10.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Source: Tata Motors

Maruti Baleno फरवरी में 17,517 यूनिट्स की कुल मासिक बिक्री के साथ देश की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Baleno की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.38 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) के बीच है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Dzire फरवरी में कुल 15,837 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की चौथी बेस्ट सेलिंग कार बनी है, जो कि एक सेडान है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Dzire की शुरुआती कीमत 6.56 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 9.39 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) हो जाती है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Brezza ने फरवरी में 15,765 यूनिट्स की बिक्री दर्ज करके पांचवें स्थान पर कब्जा किया है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Brezza की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होकर 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Source: Maruti Suzuki

7 हजार देकर बन जाएंगे 70 kmpl माइलेज वाली बजाज प्लेटिना के मालिक,ये रहा प्लान