Mar 13, 2024

अपनी माइलेज से गर्दा उड़ाती हैं, 5 लाख में मिलने वाली ये 4 कार

भरत सिंह दिवाकर

Best Mileage Car अगर आप भी खरीदना चाहते हैं, तो आगे की स्लाइड में जानें 5 लाख में मिलने वाली चार कारों की डिटेल जो देती हैं जबरदस्त माइलेज।

Source: Freepik

मारुति ऑल्टो देश की सबसे सस्ती कार है, जिसकी कीमत 3.54 लाख से शुरू होती है और 5.13 लाख तक जाती है।

Source: Maruti Suzuki

ऑल्टो की माइलेज 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर है, जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Alto K10 देश की दूसरी सबसे कम कीमत वाली माइलेज कार है, जिसे 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.96 लाख रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Alto K10 की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti S-Presso की एक्स शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होकर 6.12 लाख रुपये तक जाती है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti S-Presso की माइलेज 25.3 किलोमीटर प्रति लीटर है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Source: Maruti Suzuki

Renault Kwid अपनी माइलेज के अलावा अपने डिजाइन के लिए भी पसंद की जाती है, जिसकी कीमत 4.70 लाख से शुरू होकर 6.45 लाख रुपये तक जाती है।

Source: Renault

Renault Kwid की माइलेज 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।

Source: Renault

फरवरी की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार, जिन्होंने जीता ग्राहकों का भरोसा