Mar 02, 2024

5 लाख से कम में मिलने वाली 4 पावरफुल बाइक, जिनमें मिलता है 600cc का धांसू इंजन

भरत सिंह दिवाकर

Royal Enfield Interceptor 650 इस सेगमेंट की मोस्ट अफोर्डेबल बाइक है, जिसकी कीमत 3.03 लाख रुपये से लेकर 3.31 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।

Source: Royal Enfield

Royal Enfield Interceptor 650 को पावर देने वाला इंजन 647.97cc का है, जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Source: Royal Enfield

Royal Enfield Super Meteor 650 में 47 बीएचपी की पावर जनरेट करने वाला 648cc का इंजन मिलता है, जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Source: Royal Enfield

Royal Enfield Super Meteor 650 की कीमत 3.64 लाख रुपये से शुरू होकर 3.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है।

Source: Royal Enfield

Royal Enfield Continental GT 650 मार्केट में 3.19 लाख से लेकर 3.34 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ मौजूद है।

Source: Royal Enfield

Royal Enfield Continental GT 650 में 650cc का इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Source: Royal Enfield

Royal Enfield Shotgun 650 को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 3.59 लाख से 3.73 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Source: Royal Enfield

Royal Enfield Shotgun 650 में 648cc का इंजन मिलता है, जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Source: Royal Enfield

51 हजार की देकर घर ले जाएं Tata Tiago, ये रहा आसान प्लान