Mar 17, 2024
Hero XPulse देश की सबसे कम कीमत वाली एडवेंचर बाइक है, जिसकी कीमत 1.46 लाख से 1.53 लाख (एक्स शोरूम) तक जाती है।
Source: Hero MotoCorp
Hero XPulse को 199.6cc का सिंगल सिलेंडर इंजन पावर देता है, जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Source: Hero MotoCorp
Hero XPulse की माइलेज 51.59 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो ARAI द्वारा प्रमाणित है।
Source: Hero MotoCorp
Yezdi Adventure दूसरी बजट एडवेंचर बाइक है, जिसकी कीमत 2.16 लाख से लेकर 2.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है।
Source: Yezdi
Yezdi Adventure में सिंगल सिलेंडर वाला 334cc का इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
Source: Yezdi
Yezdi Adventure की माइलेज 33.07 किलोमीटर प्रति लीटर है, जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है।
Source: Yezdi
Royal Enfield Himalayan 450 देश की तीसरी बजट फ्रेंडली एडवेंचर बाइक है, जो 2.85 से 2.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम) कीमत में खरीदी जा सकती है।
Source: Royal Enfield
Royal Enfield Himalayan 450 में 452cc का इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6 स्पीड गियबॉक्स मिलता है।
Source: Royal Enfield
Royal Enfield Himalayan 450 की माइलेज 30 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो ARAI द्वारा प्रमाणित है।
Source: Royal Enfield
रॉयल एनफील्ड की तीन सबसे सस्ती बाइक, जो देती हैं बढ़िया माइलेज