May 06, 2025
हाल ही में Global NCAP द्वारा किए गए क्रैश टेस्ट में कई कारों को टेस्ट किया गया, जिसके बाद से इन कारों की सेफ्टी रेटिंग सामने आई है।
सबसे पहले बात करते हैं Volkswagen Virtus की, जो जर्मन ऑटो कंपनी है। इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 29.71 अंक और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 42 अंक मिले हैं, जो कि 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के तहत आते हैं।
Virtus के साथ ही Skoda Slavia को भी 5-स्टार रेटिंग मिली है. Slavia को Skoda Rapid की जगह लाया गया था और यह भी आज के समय की सबसे सुरक्षित कारों में से एक मानी जाती है।
Volkswagen Taigun की बात करें तो यह कॉम्पैक्ट SUV भी 5-स्टार रेटिंग पाने में कामयाब रही है। यह गाड़ी एडल्ट और चाइल्ड दोनों ही सुरक्षा मानकों पर खरी उतरी है।
इसी तरह Skoda Kushaq भी Taigun के जैसी ही है और उसने भी ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार स्कोर किया है। दोनों गाड़ियों के फीचर्स और सेफ्टी लेवल लगभग समान हैं।
Mahindra XUV700 कंपनी की सबसे सुरक्षित गाड़ी मानी जाती थी। इसने एडल्ट सेफ्टी में 5-स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में 4-स्टार स्कोर किया था।
अब बात करते हैं Tata Punch की, जो भारतीय बाजार में एक छोटी SUV के रूप में आती है। इस कार को ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है और इसका कुल सेफ्टी स्कोर 57.34 अंक रहा।
Mahindra XUV300 भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। यह महिंद्रा की तीसरी SUV है जिसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार एडल्ट और 4-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग मिली है।
अंत में बात करते हैं Tata Nexon की, जो भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है। यह कार भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल कर चुकी है।
भारत में राइट और विदेशों में लेफ्ट साइड क्यों होती है ड्राइवर की सीट?