Jan 21, 2024

टाटा पंच ईवी की वो खास बातें, जो आपको जरूर जाननी चाहिए

भरत सिंह दिवाकर

Tata Punch EV को कंपनी ने 10.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में 14.49 लाख रुपये तक जाती है।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV के बेस मॉडल पंच ईवी में 25kWh बैटरी पैक लगाया गया है जो 315 किमी (MIDC) की रेंज प्रदान करता है।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV के लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 35kWh बैटरी पैक लगाया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 421 किमी (MIDC) की रेंज देता है।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV को पांच ब्रोड वेरिएंट Smart, Smart Plus, Adventure, Empowered और Empowered Plus में पेश किया गया है।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV को लेकर टाटा मोटर्स का दावा है कि ये ईवी करीब 9.5 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 140 किमी/घंटा है।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV के सभी एडिशन (रेगुलर और लॉन्ग रेंज) 3.3kW एसी चार्जर के साथ आते हैं, जिन्हें एक्स्ट्रा 50,000 रुपये देकर रेंज वर्जन को फास्ट 7.2kW AC चार्जर में अपग्रेड किया जा सकता है।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV में इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच के दो डिस्प्ले, एसी और अन्य कामों के लिए कैपेसिटिव कंट्रोल मिलता है।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, चारों व्हील में डिस्क ब्रेक, हिल डिसेंट और हिल होल्ड, 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Source: Tata Motors

टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो देते हैं 212 km तक की ताबड़तोड़ रेंज