Feb 13, 2024

बस 1 लाख देकर ले जाएं, 315km रेंज वाली Punch EV के मालिक, ये रहा प्लान

भरत सिंह दिवाकर

Tata Punch EV Smart इसका बेस मॉडल है, जिसकी शुरुआती कीमत 10,98,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है, जो ऑन रोड होने पर 11,54,168 रुपये हो जाती है।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV को खरीदने के लिए अगर आपके पास 11 लाख का बजट नहीं है, तो इस आसान फाइनेंस प्लान के जरिए महज 1 लाख देकर आप इसे खरीद सकते हैं।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV के लिए अगर आपके पास 1 लाख का बजट है, तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक 10,54,168 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV की डाउन पेमेंट प्रोसेस पूरी होने के बाद, आपको अगले पांच साल तक हर महीने 22,294 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV के लिए लोन चुकाने की अवधि बैंक की तरफ से 5 साल निर्धारित है और लोन अमाउंट पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगा।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV में 25 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक है, जो एसी चार्जर से 3.6 घंटे में 10 से 100 प्रतिशत और डीसी फास्ट चार्जर से 56 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV एक बार फुल चार्ज करने के बाद पंच ईवी से 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलती है और इस रेंज के साथ 140 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Source: Tata Motors

Tata Punch EV की स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है, कि ये ईवी 9.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर लेती है।

Source: Tata Motors

77 रुपये डेली खर्च पर बन सकते हैं हीरो स्प्लेंडर प्लस के मालिक