Mar 04, 2024

1 लाख देने पर कितनी बनेगी Tata Altroz CNG की मंथली EMI, जानें यहां

भरत सिंह दिवाकर

Tata Altroz CNG अपने सेगमेंट की एक लोकप्रिय कार है, जिसके सीएनजी बेस मॉडल की कीमत 7,59,900 रुपये (एक्स शोरूम) है, जो ऑन रोड होने पर 8,53,814 रुपये है।

Source: Tata Motors

Tata Altroz CNG को खरीदने के लिए आपके पास अगर इतना बड़ा बजट नहीं है, तो यहां बताए गए प्लान के जरिए ये कार मात्र 1 लाख रुपये देकर खरीद सकते हैं।

Source: Tata Motors

Tata Altroz CNG को लोन पर लेने के लिए ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, आपके पास 1 लाख रुपये का बजट होना चाहिए।

Source: Tata Motors

Tata Altroz CNG के लिए 1 लाख रुपये के आधार पर बैंक की तरफ से 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 7,53,814 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है।

Source: Tata Motors

Tata Altroz CNG पर लोन मिलने के बाद आपको 1 लाख की डाउन पेमेंट देनी होगी, जिसके बाद अगले पांच साल तक हर महीने 15,942 रुपये की EMI जमा करनी होगी।

Source: Tata Motors

Tata Altroz CNG में 1199cc का इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Source: Tata Motors

Tata Altroz CNG की माइलेज 26.2 किलोमीटर प्रति किलोग्राम (सीएनजी) है, जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Source: Tata Motors

Tata Altroz CNG में कंपनी ने डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जिसके चलते इसमें 210 लीटर का भरपूर बूट स्पेस मिलता है।

Source: Tata Motors

आवश्यक सूचना

Tata Altroz CNG को लोन पर खरीदने के लिए आपकी बैकिंग और सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए, वरना बैंक डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में बदलाव कर सकता है।

Source: Tata Motors

सबसे सस्ती 7 सीटर कार, जो बन सकती हैं बड़े परिवार का बेस्ट ऑप्शन