करोड़ों की कीमत वाली इन लग्जरी कारों के मालिक हैं शाहिद कपूर

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कहलाने वाले एक्टर शाहिद कपूर आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं।

शाहिद कपूर को लग्जरी कारों का बड़ा शौक है, जो उनके कार कलेक्शन को देखकर समझ आता है।

शाहिद कपूर के पास मर्सिडीज से लेकर रेंज रोवर तक कारों का कलेक्शन है, जिसकी डिटेल आप आगे की स्लाइड में जानेंगे।

शाहिद कपूर कार कलेक्शन में लेटेस्ट कार Mercedes-Benz Maybach GLS 600 है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) है।

शाहिद कपूर के पास अगली लग्जरी कार Mercedes-Benz Maybach S-Class है जिसकी कीमत 2.69 से लेकर 3.40 करोड़ रुपये तक जाती है।

Mercedes-Benz GL शाहिद कपूर के कार कलेक्शन की अगली कार है, जो अब प्रोडक्शन में नहीं है। इसकी कीमत 82.27 लाख से 1.86 करोड़ तक है।

शाहिद कपूर कार कलेक्शन में अगला नाम Mercedes-Benz S-Class S का है जिसकी कीमत 2.17 करोड़ थी, यह अब बिक्री में नहीं है।

शाहिद कपूर कार कलेक्शन में अगला नाम Jaguar XK RS का है जो अब बिक्री में नहीं है, इस लग्जरी कार की कीमत 1.54 करोड़ रुपये थी।

शाहिद कपूर की अगली कार Porsche Cayenne GTS है और इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 1.69 करोड़ रुपये है।

शाहिद कपूर कार कलेक्शन में लास्ट लग्जरी कार Land Rover Range Rover है जिसकी कीमत 2.39 करोड़ रुपये है।