Feb 07, 2024
Ferrari California रतन टाटा की सबसे पसंदीदा कारों में से एक है फेरारी कैलिफोर्निया कार। इस कार को रतन टाटा खुद ड्राइव करना पसंद करते थे।
Source: Ferrari
Chrysler Sebring रतन टाटा के कार कलेक्शन में दूसरी कार है, जो कि एक स्पोर्ट्स का है और अपनी तेज रफ्तार के लिए पसंद की जाती है।
Source: Chrysler
Cadillac XLR रतन टाटा के कार कलेक्शन में तीसरा नाम है, जो कि एक टू सीटर रोडस्टर स्पोर्ट्स कार है। इसे नॉर्थ अमेरिकी कार ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिल चुका है।
Source: Cadillac
Land Rover Jaguar को रतन टाटा ने उस वक्त लिया था जब टाटा ग्रुप ने जगुआर का अधिग्रहण किया था।
Source: Jaguar
Mercedes Benz S-Class रतन टाटा के पास दो मर्सिडीज कार हैं, जिसमें एक मर्सिडीज बेंज एस क्लास और दूसरी मर्सिडीज बेंज 500 एसएल है।
Source: Mercedes
Ratan Tata के पास सिर्फ लग्जरी कारें ही नहीं बल्कि आम जन के बीच पॉपुलर टाटा नेक्सॉन भी है।
Source: Tata Motors
Tata Safari टाटा मोटर्स की एक लोकप्रिय एसयूवी है, जो रतन टाटा के कार कलेक्शन में मौजूद है।
Source: Tata Motors
Tata Indigo Marina भी रतन टाटा के कार कलेक्शन में मौजूद है, जिसका प्रोडक्शन वर्तमान में बंद हो चुका है।
Source: Tata Motors
Tata Nano रतन टाटा का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे सबसे सस्ती भारतीय कार होने का दर्जा हासिल है।
Source: Tata Motors
फरवरी में हुंडई की इन 7 कारों पर मिलेगा, 4 लाख तक ताबड़तोड़ डिस्काउंट