Apr 03, 2024

रणबीर कपूर ने खरीदी बेहद महंगी कार, करोड़ों में है कीमत

Vivek Yadav

एनिमल की सक्सेस के बाद अब रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं।

Source: @ranbir_kapoooor/Insta

इसके साथ ही अभिनेता इस वक्त अपनी एक नई कार को लेकर भी खबरों में छाए हुए हैं।

Source: @varindertchawla/Insta

रणबीर कपूर की कार कलेक्शन में एक और शानदार कार शामिल हो गई है।

Source: @varindertchawla/Insta

रणबीर कपूर ने बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 लग्जरी कार खरीदी है और जो तस्वीरें सामने आई है उसमें वो खुद ड्राइव करते देखे जा सकते हैं।

Source: @varindertchawla/Insta

हाल ही में उन्हें इस नई कार में देखा गया है। इस कार की कीमत एक या दो करोड़ नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा है।

Source: @varindertchawla/Insta

इस कार की कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Source: @varindertchawla/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर के पास ऑडी ए8एल, ऑडी आर8, लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट, मर्सिडीज बेंज एएमजी जी-63, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी जैसी कई और करोड़ों कीमत वाली लग्जरी कारें हैं।

Source: @ranbir_kapoooor/Insta

बता दें कि, 'रामायण' में रणबीर कपूर के किरदार को लेकर खबर है कि वो भगवान श्री कृष्ण रोल में होंगे।

Source: @ranbir_kapoooor/Insta

70 हजार देकर मिल जाएगा 6 एयरबैग्स वाली Hyundai Grand i10 Nios, ये रहा प्लान