Apr 03, 2024
एनिमल की सक्सेस के बाद अब रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं।
Source: @ranbir_kapoooor/Insta
इसके साथ ही अभिनेता इस वक्त अपनी एक नई कार को लेकर भी खबरों में छाए हुए हैं।
Source: @varindertchawla/Insta
रणबीर कपूर की कार कलेक्शन में एक और शानदार कार शामिल हो गई है।
Source: @varindertchawla/Insta
रणबीर कपूर ने बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8 लग्जरी कार खरीदी है और जो तस्वीरें सामने आई है उसमें वो खुद ड्राइव करते देखे जा सकते हैं।
Source: @varindertchawla/Insta
हाल ही में उन्हें इस नई कार में देखा गया है। इस कार की कीमत एक या दो करोड़ नहीं बल्कि इससे भी ज्यादा है।
Source: @varindertchawla/Insta
इस कार की कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
Source: @varindertchawla/Insta
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर के पास ऑडी ए8एल, ऑडी आर8, लैंड रोवर रेंज रोवर स्पोर्ट, मर्सिडीज बेंज एएमजी जी-63, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, लैंड रोवर रेंज रोवर एसयूवी जैसी कई और करोड़ों कीमत वाली लग्जरी कारें हैं।
Source: @ranbir_kapoooor/Insta
बता दें कि, 'रामायण' में रणबीर कपूर के किरदार को लेकर खबर है कि वो भगवान श्री कृष्ण रोल में होंगे।
Source: @ranbir_kapoooor/Insta
70 हजार देकर मिल जाएगा 6 एयरबैग्स वाली Hyundai Grand i10 Nios, ये रहा प्लान