Jan 27, 2024

Porsche की पहली इलेक्ट्रिक कार, जो पकड़ती है 3.3 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार

भरत सिंह दिवाकर

Porsche ने बहुप्रतीक्षित मैकन ईवी (Porsche Macan EV) को दो ट्रिम्स (मैकन 4 और नए मैकन टर्बो) में लॉन्च किया है।

Source: Porsche

Porsche Macan EV टर्बो वेरिएंट की कीमत 1.65 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम, भारत) से है, जबकि पहले वेरिएंट की कीमत अभी जारी नहीं की गई

Source: Porsche

Porsche Macan EV 800-वोल्ट आर्किटेक्चर के साथ बिल्कुल नए प्रीमियम प्लेटफ़ॉर्म इलेक्ट्रिक पर बेस्ड है, जिसे Q6 ई-ट्रॉन के लिए ऑडी के साथ डेवलप किया गया था।

Source: Porsche

Porsche Macan EV का 800 डीसी चार्जिंग आउटपुट 270 किलोवाट तक है और लगभग 21 मिनट के भीतर बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।

Source: Porsche

Porsche Macan EV के दोनों वेरिएंट में 95kWh बैटरी पैक है, जिसमें प्रत्येक एक्सेल पर डुअल मोटर और एक ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप है, जिसका आउटपुट 400bhp और 650Nm है।

Source: Porsche

Porsche Macan EV 5.2 सेकंड में 0 से 10 kmph की रफ्तार हासिल कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 220 kmph है।

Source: Porsche

Porsche Macan EV का टर्बो वेरिएंट 3.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार हासिल कर सकता है, जिसकी टॉप स्पीड 260 kmph है।

Source: Porsche

Porsche Macan EV  में काफी स्पेस मिलता है, जिसमें रियर में बेंच के साथ 540 लीटर का बूट स्पेस और फ्रंट में बोनट के नीचे 84 लीटर का लगेज कंपार्टमेंट मिलता है।

Source: Porsche

Porsche Macan EV में तीन स्क्रीन हैं, जिसमे 12.6 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर के लिए 10.9 इंच की स्क्रीन को दिया गया है।

Source: Porsche

मात्र 1 लाख देकर मिल जाएगी मारुति फ्रोंक्स, अगर कर लिया ये काम