Jan 24, 2024

स्कूल और कॉलेज की लड़कियों के लिए बेस्ट, टॉप 3 हल्के वजन वाली स्कूटी

भरत सिंह दिवाकर

Hero Pleasure Xtec की कीमत 70,838 रुपये से लेकर 82,738 रुपये तक जाती है। इसमें इंजन 110.9cc का है, जो 8.1 PS की पावर और 8.70 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Source: Hero MotoCorp

Hero Pleasure Xtec की माइलेज 63 किलोमीटर प्रति लीटर है, जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। इसका वजन 106kg (Kerb) है।

Source: Hero MotoCorp

TVS Scooty Pep Plus की शुरुआती कीमत 65,514 रुपये से लेकर 68,414 रुपये (एक्स शोरूम) है। इसके पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Source: TVS Motors

TVS Scooty Pep Plus में 87.8cc का सिंगल सिलेंडर मिलता है, जो 5.4 पीएस की पावर और 6.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Source: TVS Motors

TVS Scooty Pep Plus की की माइलेज 50 किलोमीटर प्रति लीटर है, जिसे ARAI ने प्रमाणित किया है। इसका वजन 95kg(Kerb) है।

Source: TVS Motors

TVS Scooty Zest की कीमत 73,931 रुपये से शुरू होकर 75,293 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इसके चार कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

Source: TVS Motors

TVS Scooty Zest में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जिससे 7.81 पीएस की पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है।

Source: TVS Motors

TVS Scooty Zest की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 48 किलोमीटर प्रति लीटर है। इसका वजन 103kg(Kerb) है।

Source: TVS Motors

Hero Mavrick 440 से उठा पर्दा, जानें क्या है इसमें खास और नया