मात्र 1 लाख देकर मिल जाएगी Maruti FRONX, अगर कर लिया ये काम
मात्र 1 लाख देकर मिल जाएगी Maruti FRONX, अगर कर लिया ये काम
Maruti FRONX Sigma इस एसयूवी का बेस मॉडल है, जिसक एक्स शोरूम कीमत 7,46,500 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 8,33,926 रुपये हो जाती है।
अगर आपके पास 1 लाख का बजट है, तो ऑनलाइन लोन कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक 7,33,926 रुपये का लोन 9.8 % वार्षिक दर के साथ जारी कर सकता है।
लोन अप्रूव होने के बाद आपको Maruti FRONX Sigma के लिए 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट जमा करनी होगी
लोन अमाउंट और डाउन पेमेंट प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको अगले 5 साल तक 15,522 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Maruti FRONX Sigma फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल को भी जान लीजिए।
Maruti FRONX में 1197cc का इंजन है, जो 88.50 BHP की पावर 113 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
Maruti FRONX में मैनुअल ट्रांसमिशन वाला 1197cc का इंजन है, जो 88.50 BHP और 113 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी माइलेज 21.79 kmpl (ARAI)है।
Maruti FRONX पर लोन लेने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए, वरना बैंक लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में बदलाव कर सकता है।