4 लाख वाली सबसे सस्ती कार, मिल सकती है 40 हजार देकर, जानें कैसे
4 लाख वाली सबसे सस्ती कार, मिल सकती है 40 हजार देकर, जानें कैसे
Maruti Alto K10 STD इसका बेस मॉडल है, जिसकी कीमत 3,98,999 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 4,43,170 रुपये हो जाती है।
Maruti Alto K10 को खरीदने के लिए अगर आपके पास 4 लाख का बजट नहीं है, तो यहां जान लीजिए महज 40 हजार देकर इसे घर ले जाने का आसान फाइनेंस प्लान।
Maruti Alto K10 को लोन पर खरीदने के लिए ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, आपके पास 40 हजार रुपये का बजट होना चाहिए।
Maruti Alto K10 के लिए 40 हजार का बजट होने पर बैंक की तरफ से 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ4,03,170 रुपये का लोन अमाउंट जारी हो सकता है।
Maruti Alto K10 के लिए लोन अमाउंट जारी होने के बाद आपको 40 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी।
Maruti Alto K10 के लिए डाउन पेमेंट जमा करने के बाद आपको अगले पांच साल तक 8,527 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Maruti Alto K10 का फाइनेंस प्लान जानने के बाद आप इसके इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की डिटेल भी जान लीजिए।
Maruti Alto K10 को पावर देने के लिए इसमें 998cc का इंजन (65.71 बीएचपी/ 89 एनएम) मिलता है, जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti Alto K10 की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है, कि ये कार 1 लीटर पेट्रोल पर 25.39 किलोमीटर की माइलेज देती है, जो ARAI द्वारा प्रमाणित है।