कार्तिक आर्यन के कलेक्शन में शामिल हुई ये नई कार, जानिए किन गाड़ियों के मालिक हैं एक्टर

बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने कार कलेक्शन में एक नई कार शामिल कर ली है।

Range Rover SV

दरअसल, उन्होंने रेंज रोवर SUV खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार की कीमत 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। नई कार खरीदने की जानकारी कार्तिक ने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार्तिक के कार कलेक्शन में पहले से ही कई लग्जरी कारें मौजूद हैं। चलिए जानते हैं उन कारों के बारे में।

BMW 5 Series 520d

कार्तिक आर्यन ने 2017 में फिल्म 'गेस्ट इन लंदन' की रिलीज से ठीक पहले BMW खरीदने का अपना सपना पूरा किया था। इस कार की कीमत लगभग 85 लाख रुपये है।

McLaren GT

'भूल भुलैया 2' के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन को एक शानदार मैकलेरन जीटी उपहार में दी थी। इस कार की कीमत लगभग 4.5 करोड़ रुपये है।

Mini Cooper S

कुछ साल पहले कार्तिक ने अपनी मां माला तिवारी के जन्मदिन पर कन्वर्टिबल 'मिनी कूपर' कार गिफ्ट की थी। इस कार की कीमत लगभग 45.50 रुपये है।

Lamborghini Urus Capsule

कार्तिक आर्यन ने अपने कार कलेक्शन में करीब 3.45 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल को भी शामिल किया हुआ है।

Porsche 718 Boxster

कार्तिक आर्यन के पास पोर्श 718 बॉक्सस्टर भी है। इस लग्जरी की कीमत लगभग 1.36 करोड़ रुपये है।