Feb 07, 2024

52 करोड़ की संपत्ति के बाद भी, बे'कार' हैं, यूपी के छोटे चौधरी

भरत सिंह दिवाकर

राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के लिए जयंत चौधरी बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

सूत्रों के मुताबिक, जयंत चौधरी ने बीजेपी से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांच सीटों की डिमांड की है लेकिन बीजेपी, रालोद को तीन से चार सीटें देने के लिए राजी हुई है।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

2022 में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान जयंत चौधरी जो शपथ पत्र दाखिल किया था उसके अनुसार वो 52 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

शपथ पत्र मे दी गई जानकारी के अनुसार, जयंत चौधरी खुद 6.69 करोड़ की चल संपत्ति के मालिक हैं।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के पास 36.30 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

जयंत चौधरी की पत्नी चारू सिंह के पास 2.94 करोड़ की चल व 2 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

जयंत चौधरी की दोनों बेटियां साहिरा व इलिशा भी करोड़पति हैं।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

जयंत चौधरी की पहली बेटी साहिरा के पास 2.44 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

जयंत चौधरी की दूसरी बेटी इलिशा के पास दो करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

शपथ पत्र की जानकारी के मुताबिक, जयंत चौधरी के पास मात्र 12 हजार रुपये की नकदी है, जबकि उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपये और 30 लाख के आभूषण हैं।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

जयंत चौधरी ने लंदन स्कूल आफ इकोनामिक्स एंड पालिटिकल साइंस से एमएससी एकाउंटिंग एंड फाइनेंस की डिग्री हासिल की है।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के ऊपर एक भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

रालोद अध्यक्ष जयंत भले ही 52 करोड़ी की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात है कि उनके पास न तो एक भी कार है न कोई दोपहिया वाहन।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

जयंत चौधरी पर 2.48 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं।

Source: Jayant Chaudhary / Facebook

Nano से लेकर Ferrari, रतन टाटा करते हैं इन कारों की सवारी