Mar 17, 2024

70 हजार देकर मिल जाएगा 6 एयरबैग्स वाली Hyundai Grand i10 Nios, ये रहा प्लान

भरत सिंह दिवाकर

Hyundai Grand i10 Nios Era इस कार का बेस मॉडल है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 5,92,300 रुपये है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 6,56,624 रुपये हो जाती है।

Source: other

Hyundai Grand i10 Nios Era को अगर आप पसंद करते हैं लेकिन इसे खरीदने का बजट नहीं है, तो यहां जान लीजिए इसे खरीदने का आसान प्लान।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Grand i10 Nios Era को लोन पर लेने के लिए ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, आपके पास 70 हजार रुपये होने चाहिए।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Grand i10 Nios Era के लिए अगर आपके पास 70 हजार का बजट है, तो बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 5,86,624 रुपये का लोन जारी कर सकता है।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Grand i10 Nios Era पर लोन मिलने के बाद आपको 70 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देकर, अगले पांच साल तक हर महीने 12,406 रुपये की EMI भरनी होगी।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Grand i10 Nios Era में 1197cc का इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Grand i10 Nios Era में 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

Source: Hyundai Motors

आवश्यक सूचना Hyundai Grand i10 Nios Era को लोन पर खरीदने के लिए आपकी बैकिंग और सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए, वरना बैंक डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।

Source: Hyundai Motors

कम बजट में ज्यादा मजा देती हैं, देश की सबसे सस्ती ये 3 एडवेंचर बाइक्स