Mar 16, 2024

1 लाख देकर कितनी बनेगी Hyundai Exter की मंथली EMI, जानें यहां

भरत सिंह दिवाकर

Hyundai Exter का बेस मॉडल EX है, जिसकी शुरुआती कीमत 6,12,800 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर 6,96,932 रुपये हो जाती है।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Exter को अगर आप पसंद करते हैं, मगर इसे खरीदने का बजट नहीं है, तो आगे की स्लाइड में जानें इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Exter को लोन पर खरीदने के लिए ऑनलाइन कार फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, आपके पास 1 लाख का बजट होना चाहिए।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Exter के लिए 1 लाख का बजट होने पर बैंक की तरफ से 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 5,96,932 रुपये का लोन जारी कर सकता है।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Exter पर लोन जारी होने के बाद आपको 1 लाख की डाउन पेमेंट देने के बाद अगले पांच साल तक 12,624 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Exter में 1197cc का इंजन पावर देता है, जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Exter की माइलेज 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर है, जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Exter में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डैश कैम विद डुअल कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर्स, वायरलेस फोन चार्जर, 6 एयरबैग्स जैसे कई हाइटेक फीचर्स को दिया गया है।

Source: Hyundai Motors

आवश्यक सूचना

Hyundai Exter को खरीदने के लिए आपके पास बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए, वरना बैंक लोन अमाउंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।

Source: Hyundai Motors

कार्तिक आर्यन के कलेक्शन में शामिल हुई ये नई कार, जानिए किन गाड़ियों के मालिक हैं एक्टर