Feb 06, 2024

फरवरी में हुंडई की इन 7 कारों पर मिलेगा, 4 लाख तक ताबड़तोड़ डिस्काउंट

भरत सिंह दिवाकर

Hyundai Motors फरवरी में अपनी चुनिंदा कारों पर डिस्काउंट दे रही है, जिसमें हैचबैक से लेकर फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी तक शामिल हैं।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Motors का डिस्काउंट ऑफर लिमिटेड पीरियड ऑफर है, जो स्टॉक की उपलब्धता तक मान्य होगा।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Grand i10 NIOS पर 43 हजार रुपये का छूट मिल रही है। इसके स्टैंडर्ड i10 NIOS और i10 NIOS AMT वेरिएंट पर 28,000 और 18,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Aura पर मिलने वाला डिस्काउंट 33,000 हजार रुपये का है। इसके अलावा ऑरा बेस मॉडल पर 18,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Verna को फरवरी में 35,000 रुपये के बेनिफिट के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस सेडान पर कोई और छूट या डील नहीं मिलेगी।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Venue पर फरवरी में 25,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा, जो इसके डीसीटी और टर्बो एएमटी वेरिएंट पर ही उपलब्ध है।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Tucson पर फरवरी में 4,00,000 रुपये की नकद छूट दे रही है लेकिन ये छूट सिर्फ इसके पेट्रोल वेरिएंट पर ही लागू होगी।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Alcazar पर भी 25 से 35 हजार रुपये तक का बेनिफिट फरवरी में मिल रहा है, जो इसके डीसीटी और टर्बो एएमटी वेरिएंट पर ही लागू होगा।

Source: Hyundai Motors

Hyundai Kona EV पर सबसे ज्यादा छूट कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई कोना पर मिल रही है, जो 4,00,000 रुपये की नकद छूट है।

Source: Hyundai Motors

Ronaldo करते हैं लग्जरी कारों की सवारी, जिसमें शामिल है Rolls Royce से लेकर सबसे तेज Ferrari