Feb 12, 2024

77 रुपये डेली खर्च पर बन सकते हैं हीरो स्प्लेंडर प्लस के मालिक

भरत सिंह दिवाकर

Hero Splendor Plus देश की पॉपुलर कम्यूटर बाइक है, जिसकी शुरुआती कीमत 75,141 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है, जो ऑन रोड होने पर 87,296 रुपये हो जाती है।

Source: Hero MotoCorp

Hero Splendor Plus अगर आप भी इस बाइक को पसंद करते हैं मगर इतना बड़ा बजट नहीं है, तो आगे की स्लाइड में जान लीजिए इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Source: BikeDekho

Hero Splendor Plus को अगर लोन पर खरीदना चाहते हैं, तो ऑनलाइन बाइक फाइनेंस कैलकुलेटर के मुताबिक, आपके पास 15 हजार रुपये का बजट होना चाहिए।

Source: BikeDekho

Hero Splendor Plus के लिए 11 हजार के बजट पर बैंक की तरफ से 72,296 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है, जिसपर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लगेगा।

Source: BikeDekho

Hero Splendor Plus के लिए लोन अप्रूव होने के बाद आपको 15 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी।

Source: BikeDekho

Hero Splendor Plus डाउन पेमेंट प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको अगले तीन साल तक (लोन चुकाने की अवधि) हर महीने 2,323 रुपये की EMI जमा करनी होगी।

Source: BikeDekho

Hero Splendor Plus की 2,323 रुपये की EMI को अगर आप महीने के 30 दिनों में बांटते हैं, तो इस बाइक के लिए डेली खर्च 77 रुपये बैठेगा।

Source: BikeDekho

Hero Splendor Plus में 97.2cc का इंजन दिया गया है, जो 8.02 PS की पावर और 8.05 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है, जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

Source: BikeDekho

Hero Splendor Plus की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Source: BikeDekho

आवश्यक सूचना

Hero Splendor Plus को लोन पर खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए, वरना बैंक डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में बदलाव कर सकता है।

Source: BikeDekho

Source: BikeDekho

इन हैचबैक कारों ने जमाया रंग, बन गई जनवरी की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग