Feb 01, 2024
देश में ज्यादातर लोग माइलेज वाली बाइक लेने के बाद भी माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं, जिसके कई कारण होते हैं।
Source: freepik
अगर आप भी बाइक की माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं तो यहां जान लीजिए बिना एक्स्ट्रा खर्च के माइलेज बढ़ाने के उपाय।
Source: freepik
बाइक की माइलेज बढ़ाने के उपाय में बाइक की सर्विस से लेकर ड्राइविंग स्टाइल तक कई चीजें शामिल हैं, जो आप आगे की स्लाइड में पढ़ेंगे।
Source: freepik
टाइम पर बाइक की सर्विस न करवाने से माइलेज कम होने के साथ इंजन सीज हो सकता है, इसलिए बिना टाइम टू टाइम बाइक की सर्विस करवाएं और अच्छी माइलेज पाएं।
Source: freepik
माइलेज के लिए इंजन ऑयल भी प्रमुख भूमिका निभाता है। इसलिए हमेशा अच्छे ब्रांड का इंजन ऑयल ही डलवाएं ताकि बाइक का इंजन सही तरीके से काम कर सके।
Source: freepik
बाइक चलाते वक्त गियर और क्लच का स्पीड के अनुसार ही गियर का इस्तेमाल करें क्योंकि सही स्पीड में सही गियर का इस्तेमाल करने पर बाइक की माइलेज में सुधार आता है।
Source: freepik
बाइक की माइलेज इकोनॉमी मोड ही मिलती है। इसलिए हमेशा बाइक हमेशा 40 से 45 kmph की स्पीड के बीच ही चलाएं। ऐसा करने पर बाइक की माइलेज में सुधार आएगा।
Source: freepik
रेड लाइट पर रुकने के वक्त अपनी बाइक का इंजन जरूर ऑफ करें क्योंकि जब आपकी बाइक का तेल बचेगा तो उससे ज्यादा माइलेज मिलना तय है।
Source: freepik
राइवल्स के सामने कीमत और इंजन में कैसी है सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ऑटोमैटिक, जानें यहां