May 06, 2024

पीली और सफेद समेत 8 तरह की होती हैं नंबर प्लेट, जानिए किसे मिलती है कौन सी?

Archana Keshri

किसी भी वाहन को सड़क पर चलाने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसके बिना आप सड़क पर कोई भी वाहन नहीं चला सकते। यही वजह है कि सड़कों पर चलने वाली कारों पर आपको सफेद और पीले रंग की नंबर प्लेट दिखाई देती होंगी।

Source: pexels

लेकिन आपको बता दें, भारत में पीले और सफेद के अलावा कई रंगों की नंबर प्लेट देखी जा सकती है। इनमें लाल, हरे, काले और नीले रंगा के नंबर प्लेट भी शामिल है।

Source: pexels

इन सभी रंगीन नंबर प्लेटों के पीछे एक खास वजह छिपी हुई है। नंबर प्लेट के हर रंग का अपना-अपना मतलब होता है। दरअसल, ये अलग-अलग नंबर प्लेट उस गाड़ी और उसके मालिक के बारे में जानकारी देती हैं।

Source: canva

नंबर प्लेट के रंग को देखकर ट्रैफिक ऑफिसर समझ जाता है कि वाहन किस कैटेगरी का है, तलब गाड़ी प्राइवेट है, कमर्शियल है या फिर कुछ और। चलिए जानते हैं कि अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है।

Source: pexels

आपको बता दें, रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) 8 तरह की नंबर प्लेट जारी करता है। इनमें सफेद, पीला, हरा, लाल, नीला, काला, ऊपर की ओर तीर वाला और भारत के राष्ट्रीय चिह्न वाला लाल रंग का नंबर प्लेट शामिल है।

Source: canva

सफेद रंग की नंबर प्लेट उन वाहनों पर लगाई जाती है जो प्राइवेट यूज के लिए गाड़ियां होती है। यानी अगर आपके घर में कोई बाइक या कार होगी तो उसकी नंबर प्लेट सफेद रंग की होगी।

Source: pexels

पीली नंबर प्लेट उन सार्वजनिक वाहनों के लिए होती है जिनका उपयोग कमर्शियल तौर पर किया जाता है। जैसे- बस, टैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा, बाइक टैक्सी आदि।

Source: express-archives

हरे रंग के नंबर प्लेट इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाए जाते हैं और काले रंग की नंबर प्लेट उन कमर्शियल वाहनों पर लगाए जाते हैं जिन्हें किराए पर दिया जाता है।

Source: express-archives

भारत के राष्ट्रपति और राज्यसभा की गाड़ियों पर नंबर की जगह अशोक चिन्ह वाली लाल नंबर प्लेट लगाई जाती हैं। जबकि सिर्फ लाल रंग की नंबर प्लेट टेस्टिंग या प्रमोशन के लिए सड़कों पर उतरने वाले नए वाहनों के लिए होती हैं। ऐसे वाहनों को टेम्पोरेरी नंबर दिए जाते हैं।

Source: pti

नीले रंग की नंबर प्लेट विदेशी प्रतिनिधियों और राजदूतों की गाड़ियों पर लगाई जाती हैं। वहीं, ऊपर की तरफ एरो वाली नंबर प्लेट भारतीय मिलिट्री के वाहनों को दी जाती है। इन पर काले नंबर छपे होते हैं और बैकग्राउंड पीला होता है।

Source: ani

अगर हम अपनी गाड़ी धूप में पार्क करते हैं तो क्या होता है?