क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जन्मदिन पर देखें उनका लग्जरी कार कलेक्शन
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जन्मदिन पर देखें उनका लग्जरी कार कलेक्शन
Cristiano Ronaldo का पूरा क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस सैंटोस अवेइरो है और इनका जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाली द्वीप मदेरा की राजधानी फुंचाल में हुआ था।
Cristiano Ronaldo इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो (616 मिलियन) किए जाने वाले व्यक्ति हैं, जो आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Cristiano Ronaldo के कार कलेक्शन में सबसे पहली कार McLaren Senna है जिसकी कीमत 1 मिलियन डॉलर (8.31 करोड़ रुपये के बराबर) है।
Bentley Continental को रोनाल्डो ने 2009 में खरीदा था। रोनाल्डो को ये कार इसके शानदार इंटीरियर और इसके कन्वर्टिबल डिजाइन के लिए पसंद थी।
Audi RS7 रोनाल्डो को स्पेनिश फुटबॉल क्लब पूर्व में रियल मैड्रिड से जुड़ने पर उपहार के तौर पर दी गई थी।
रोनाल्ड के कार कलेक्शन में कई फेरारी मौजूद हैं जिसमें एक है Ferrari 599 GTO जीटीओ जो रोनाल्डो के स्वामित्व वाली सबसे पसंदीदा फोर व्हीलर में से एक है।
रोनाल्डो के कार कलेक्शन में तीन बुगाटी हैं जिसमें एक Bugatti Chiron है, जो मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर के स्वामित्व वाला सबसे तेज़ मॉडल है।
रोनाल्डो कुछ पावरफुल एसयूवी के भी मालिक हैं, जिसमें से एक है मर्सिडीज-बेंज ब्रैबस जी65, जो जी-वैगन पर आधारित है। इसमें 4×4 जी-वैगन की सभी फीचर्स और उपकरण हैं।
Rolls Royce Phantom Drophead को रोनाल्डो ने तब खरीदा जब उन्होंने एक्सटेंडेड टाइम के लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ रहने का फैसला किया था।