Feb 27, 2024

गर्मियां शुरू होने से पहले कर लें ये 7 काम, वरना कार करेगी बहुत परेशान

भरत सिंह दिवाकर

अगर आप भी कार से ट्रेवल करते हैं और गर्मियों में अपनी कार को सही रखना चाहते हैं, तो यहां जान लीजिए Best Essential Summer Car Care Tips

Source: Freepik

Best Essential Summer Car Care Tips के जरिए आप कार ब्रेक डाउन के अलावा कई अन्य खराबियों से बच सकेंगे वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा खर्च किए।

Source: Freepik

Car windshield wipers की जांच करें और खराब हैं तो उन्हें तुरंत बदलें क्योंकि खराब वाइपर सही से विंडशील्ड को साफ नहीं करते और जिससे कार चालक के सामने का विजन खराब होता है।

Source: Freepik

Car cabin air filters की जांच जांच नियमित तौर पर करें और खराब होने पर उन्हें तुरंत बदलें ताकि वो कार में एयर फ्लो को सही रख सकें।

Source: Freepik

Car engine oil को नियमित तौर पर चेक करें और इंजन ऑयल काला होने या खत्म होने की स्थिति में उसे तुरंत बदलें ताकि इंजन में ओवरहीट की परेशानी न आए।

Source: Freepik

Car AC Service गर्मियों में एसी की जरूरत सबसे ज्यादा होती है इसलिए गर्मियां शुरू होने से पहले कार के एसी की जांच करवाएं और खराबियों को दूर करवाएं।

Source: Freepik

Car battery test करें, अगर बैटरी पर धूल या कार्बन जमा होगा तो उससे शॉर्ट सर्किट का खतरा रहता है, साफ सुथरी बैटरी कार को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी होती है।

Source: Freepik

Covered car parking का ही इस्तेमाल करें क्योंकि धूप में कार को पार्क करने पर कैबिन काफी गर्म हो जाता है, जिसे ठंडा करने के लिए एसी को ज्यादा टाइम लगता है।

Source: Freepik

Car tyre pressure की जांच करवाएं जब भी आप पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप पर जाएं, क्योंकि कार टायर प्रेशर सेफ्टी और माइलेज के लिए काफी जरूरी होता है।

Source: Freepik

देश की 3 सबसे सस्ती कार, जिनमें मिलता है सनरूफ का मजा