Feb 08, 2024

फूड डिलीवरी हो या ग्रोसरी बिजनेस, देखें कमर्शियल इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस्ट ऑप्शन

भरत सिंह दिवाकर

Velev motors VEV 01 STD की शुरुआता कीमत 32,500 रुपये (एक्स शोरूम) है। ये स्कूटर एक बार चार्ज करने के बाद 75 से 80 किलोमीटर की रेंज देता है।

Source: Velev motors

Warivo Motors Enduro को 53,800 रुपये (एक्स शोरूम) कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो एक फुल चार्ज पर 65 से 75 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है।

Source: Warivo Motors

Warivo Motors Smarty की कीमत 74,300 रुपये (एक्स शोरूम) है और ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 70 किलोमीटर की रेंज देता है।

Source: Warivo Motors

Quantum BZiness की कीमत 96,499 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और कंपनी के अनुसार सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 135 किलोमीटर है।

Source: Quantum

Omega Mopido हैवी फ्रेम वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 83,790 रुपये है और ये सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर रेंज का दावा करता है।

Source: Omega

Yulu Wynn 55,555 रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में मौजूद है, जो सिंगल चार्ज पर 68 किलोमीटर रेंज का दावा करता है।

Source: Yulu

Evolet Dhanno की कीमत 76,999 रुपये (एक्स शोरूम) है और ये सिंगल चार्ज पर 80 से 100 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है।

Source: Evolet

Hayasa Nirbhar को 65,550 रुपये (एक्स शोरूम) कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो सिंगल चार्ज पर 90 किलोमीटर की रेंज का दावा करता है।

Source: Hayasa

Okinawa Dual 100 को 1.19 रुपये की (एक्स शोरूम) कीमत के साथ मार्केट में मौजूद है। इसकी सिंगल चार्ज पर रेंज 110 से 120 किलोमीटर तक है।

Source: Okinawa

52 करोड़ की संपत्ति के बाद भी, बे’कार’ हैं, यूपी के छोटे चौधरी