Jan 22, 2024

पेट्रोल से आधे खर्च में दिल्ली से अयोध्या राम मंदिर पहुंचा देंगी ये 3 सस्ती सीएनजी कार

भरत सिंह दिवाकर

Maruti S-Presso के सीएनजी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5,91,500 रुपये से शुरू होकर 6,11,500 रुपये तक जाती है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti S-Presso में 55 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और इसकी सीएनजी पर माइलेज 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Alto K10 के दो सीएनजी वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं जिनकी कीमत 5,73,500 से शुरू होकर 596,000 रुपये तक जाती है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Alto K10 में भी अपने सिबलिंग की तरह 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसमें 8 से 9 किलोग्राम सीएनजी भर सकते हैं।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Alto K10 की सीएनजी पर माइलेज 33.85 किलोमीटर प्रति किलो है, जो ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Celerio के दो सीएनजी वेरिएंट हैं, जिनकी शुरुआती 573,500 से शुरू होकर 596,000 रुपये तक जाती है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Celerio में 60 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसमें 8 से 10 किलोग्राम सीएनजी भरी जा सकती है।

Source: Maruti Suzuki

Maruti Celerio की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 35.6 किलोमीटर प्रति किलो, सीएनजी है।

Source: Maruti Suzuki

Top 5 CNG Car, जो देती हैं 34 km तक की ताबड़तोड़ माइलेज