Jan 28, 2024
Bajaj Auto की पल्सर बाइक सीरीज में Bajaj Pulsar N150 एक नई एंट्री है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।
Source: Bajaj Auto
Bajaj Pulsar N150 की शुरुआती कीमत 1,17,677 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है, जो ऑन रोड होने के बाद 1,38,937 रुपये हो जाती है।
Source: Bajaj Auto
Bajaj Pulsar N150 को कैश पेमेंट में खरीदने के लिए आपके पास 1.38 लाख का बजट नहीं है, तो यहां जानें इसे खरीदने का आसान प्लान।
Source: Bajaj Auto
Bajaj Pulsar N150 को खरीदने के लिए ऑनलाइन बाइक फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक आपके पास 11 हजार रुपये का बजट होना चाहिए।
Source: Bajaj Auto
Bajaj Pulsar N150 को खरीदने के लिए आपके पास 11 हजार रुपये हैं, तो बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 1,27,937 का लोन जारी कर सकता है।
Source: Bajaj Auto
Bajaj Pulsar N150 पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 11 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी।
Source: Bajaj Auto
Bajaj Pulsar N150 की लोन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपको बैंक द्वारा निर्धारित अवधि (3 साल) तक हर महीने 4,110 रुपये की EMI जमा करनी होगी।
Source: Bajaj Auto
Bajaj Pulsar N150 में 5 स्पीड वाला 149.68cc का इंजन (14.5 PS, 13.5 NM) दिया गया है। इसकी माइलेज 48 kmpl (ARAI) है।
Source: Bajaj Auto
Bajaj Pulsar N150 को लोन पर लेने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक होना जरूरी है, वरना बैंक डाउन पेमेंट और ब्याज दर में बदलाव कर सकता है।
Source: Bajaj Auto
बुलेट से लेकर हंटर तक, जानें रॉयल एनफील्ड की सभी 350cc बाइक्स की कीमत, इंजन और माइलेज