Mar 12, 2024

7 हजार देकर बन जाएंगे 70 kmpl माइलेज वाली बजाज प्लेटिना के मालिक,ये रहा प्लान

भरत सिंह दिवाकर

Mileage Bikes की मौजूदा रेंज में Bajaj Platina एक लोकप्रिय नाम है, जिसे माइलेज के अलावा हल्के वजन और कम कीमत के लिए भी पसंद किया जाता है।

Source: Bajaj Auto

Bajaj Platina के बेस मॉडल की कीमत 67,808 रुपये (एक्स शोरूम) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 83,158 रुपये हो जाती है।

Source: Bajaj Auto

Bajaj Platina को अगर आप पसंद करते हैं, लेकिन खरीदने का बजट नहीं है, तो आगे की स्लाइड में जानें इस माइलेज बाइक को खरीदने का आसान प्लान।

Source: Bajaj Auto

Bajaj Platina को लोन पर लेने के लिए ऑनलाइन बाइक फाइनेंस कैलकुलेटर के मुताबिक, आपके पास न्यूनतम 7 हजार रुपये होने चाहिए।

Source: Bajaj Auto

Bajaj Platina के लिए 7 हजार रुपये होने पर बैंक की तरफ से 76,158 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है, जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगा।

Source: Bajaj Auto

Bajaj Platina पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 7 हजार रुपये की डाउन पेमेंट देने के बाद अगले 3 साल तक हर महीने 2,447 रुपये की ईएमआई जमा करनी होगी।

Source: Bajaj Auto

Bajaj Platina को पावर देने के लिए इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 102cc का इंजन दिया गया है, जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Source: Bajaj Auto

Bajaj Platina की माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर है, जिसे ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Source: Bajaj Auto

आवश्यक सूचना

Bajaj Platina को लोन पर खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक होना जरूरी है, वरना बैंक लोन अमाउंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है।

Source: Bajaj Auto

दीपिंदर गोयल की नई सुपरकार, जो 3 सेकंड में पकड़ लेती है 100 kmph की रफ्तार