बसंत पंचमी पर करें ये अचूक उपाय, मां सरस्वती होगी प्रसन्न

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाते हैं।

इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी, बुधवार को पड़ रही है।

इस दिन सरस्वती जी की पूजा करने के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना शुभ होगा।

छात्र चढ़ाएं फूल

बसंत पंचमी के दिन छात्र मां सरस्वती को लाल या फिर पीले रंग के फूल अर्पित करें। इससे उन्हें सफलता हासिल होगी।

मूर्ति करें स्थापित

बिजनेस में अपार सफलता पाने के लिए ऑफिस के उत्तर-पूर्व दिशा में देवी सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।

स्टडी रूम में रखें मूर्ति

बसंत पंचमी के दिन स्टडी रूम के उत्तर-पूर्व दिशा में सरस्वती जी की मूर्ति रखें। इससे एकाग्रता बढ़ेगी।

करें इस मंत्र का जाप

बसंत पंचमी के दिन स्ना आदि करने के बाद तुलसी की माला से 108 बार - ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें।

केसरयुक्त खीर का लगाएं भोग

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को केसरयुक्त खीर का भोग लगाएं। इसके बाद इसे कन्याओं को खिलाएं।

करें इन चीजों का दान

बसंत पंचमी के दिन गरीब या निर्धन बच्चों को पुस्तकें, कापी, पेन- पेंसिल या पढ़ाई की अन्य चीजें दान करें। होती हैं। इससे मां सरस्वती प्रसन्न होगी।

पीली चीजों का दान

मां सरस्वती को पीला रंग अति प्रिय है। इसलिए बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र, पीली दाल या अन्य पीली चीजों का दान करें।