Feb 13, 2024

बसंत पंचमी पर करें ये अचूक उपाय, मां सरस्वती होगी प्रसन्न

Shivani Singh

माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाते हैं।

Source: jansatta

इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी, बुधवार को पड़ रही है।

Source: jansatta

इस दिन सरस्वती जी की पूजा करने के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना शुभ होगा।

Source: jansatta

छात्र चढ़ाएं फूल

बसंत पंचमी के दिन छात्र मां सरस्वती को लाल या फिर पीले रंग के फूल अर्पित करें। इससे उन्हें सफलता हासिल होगी।

Source: jansatta

मूर्ति करें स्थापित

बिजनेस में अपार सफलता पाने के लिए ऑफिस के उत्तर-पूर्व दिशा में देवी सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें।

Source: jansatta

स्टडी रूम में रखें मूर्ति

बसंत पंचमी के दिन स्टडी रूम के उत्तर-पूर्व दिशा में सरस्वती जी की मूर्ति रखें। इससे एकाग्रता बढ़ेगी।

Source: freepik

करें इस मंत्र का जाप

बसंत पंचमी के दिन स्ना आदि करने के बाद तुलसी की माला से 108 बार - ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें।

Source: freepik

केसरयुक्त खीर का लगाएं भोग

बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को केसरयुक्त खीर का भोग लगाएं। इसके बाद इसे कन्याओं को खिलाएं।

Source: freepik

करें इन चीजों का दान

बसंत पंचमी के दिन गरीब या निर्धन बच्चों को पुस्तकें, कापी, पेन- पेंसिल या पढ़ाई की अन्य चीजें दान करें। होती हैं। इससे मां सरस्वती प्रसन्न होगी।

Source: freepik

पीली चीजों का दान

मां सरस्वती को पीला रंग अति प्रिय है। इसलिए बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्र, पीली दाल या अन्य पीली चीजों का दान करें।

Source: freepik

ऐसी रेखाएं होने से नहीं मिलते पति- पत्नी के विचार, रहती है दांपत्य जीवन में क्लेश