MP News: मध्य प्रदेश के रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत…. ऊपरहटी मोहल्ले से एक अजीब तरह की घटना सामने आई है…. यहां पर स्थित मकान में अचानक एक बैल घुस गया और…… सीढ़ियों के माध्यम से वह मकान के तीसरे माले तक पहुंच गया…. और बेडरूम में बैठकर आराम फरमाने लगा….. इसके बाद इस स्थिति को देखकर घर में रहने वाले लोग भयभीत हो गए….. और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद बैल राजा को बाहर का रास्ता दिखाया गया…. इस दौरान घर के लोगों ने ही बिस्तर पर बैठे बैल का वीडियो भी बना लिया.#MPNews #ViralVideo #AnimalVideo