Women’s premier league 2023:WPL 2023 का एलिमिनेटर (MI vs UPW LIVE) मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai) बनाम यूपी वॉरियरज़ (UP) के बीच भिड़ंत होगी। ऐसे में जो टीम इस मैच में बाजी मारेगी उसका सामना फाइनल में 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi) से होगा।