एमएस धोनी के ग्लव्स पर सैन्य प्रतीक से ICC को आपत्ति, जानिए क्यों हटाने को कहा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में एमएस धोनी के विकेटकीपिंग गलव्ज पर एक खास प्रतीक चिन्ह दिखाई दिया था। दरअसल यह चिन्ह भारतीय सेना के पैरा स्पेशल फोर्सेज का सैन्य प्रतीक बलिदान बैज था।