Women’s World Boxing Championships 2023 : मौजूदा चैंपियन Nikhat ने 50 किग्रा वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल(pre quarter final) में MEXICAN की मुक्केबाज Fatima Herrera को आसानी से हरा दिया। भारतीय मुक्केबाज(indian boxer) ने आक्रामक शुरुआत करते हुए तेजी के साथ हमला करना शुरू कर दिया। हेरेरा ने मुकाबले को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश की लेकिन निखत(nikhat) का लगातार आक्रमण बेहद मजबूत साबित हुआ।