Nikhat Zareen Won World Championship : भारतीय मुक्केबाज(indian boxer) निखत ज़रीन (Nikhat Zareen) ने अपना दूसरा विश्व खिताब देश को समर्पित किया है। दूसरी बार विश्व चैंपियन(world champion) बनने पर निखत (Nikhat Zareen) ने कहा, “ये देश की जीत है।” निखत ने 50 किलो वर्ग के फाइनल मुकाबले(boxing final match) में वियतनाम की गुयेन(guyen) थी टैम को 5-0 से मात दी। इस जीत के साथ, दो बार ये प्रतिष्ठित खिताब जीतकर निखत (Nikhat Zareen), दिग्गज एमसी मैरी कॉम के बाद दूसरी भारतीय बन गई हैं।