रोहित के इस फैसले से फैंस सहित कई पूर्व खिलाड़ी नाराज़ हैं इन्हीं में से एक पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने नाराजगी जाहिर की है।वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय टीम में प्रदर्शन को तवज्जो नहीं दी जा रही है क्योंकि दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज को बाहर बैठाया जा रहा है। बता दें की कि ईशान किशन ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में रिकॉर्ड दोहरा शतक जमाया था। वेंकटेश प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट करके रोहित शर्मा सहित भारतीय टीम प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली है।